म.प्र. रोजगार पोर्टल के बारे में
वर्तमान में राज्य मे कुल 53 रोजगार कार्यालय कार्यरत है। इनमें से 51 जिला रोजगार कार्यालय है। एक रोजगार कार्यालय अपंगों के लिये जबलपुर मे संचालित है। एक कोचिंग कम गाईडेन्स सेन्टर (एससी/एसटी) उज्जैन में स्थापित है। रोजगार संचालनालय भोपाल में स्थित है एवं संचालनालय का विस्तार पटल जबलपुर में स्थित है।
रोजगार पोर्टल
रोजगार पोर्टल के माध्यम से रोजगार चाहने वाले आवेदकों का रोजगार सहायता के लिये पंजीयन एवं नवीनीकरण किया जाता है। रोजगार पोर्टल को इस प्रकार विकसित किया गया है ताकि वांछित मानदंडों के तहत या नियोक्ताओं की मांग के अनुसार कॉमन प्लेटफार्म के माध्यम से नौकरी चाहने वाले आवेदकों और नियोक्ताओं की सहायता कर सकें। यह पोर्टल कैरियर मार्गदर्शन और व्यावसायिक मार्गदर्शन में भी मदद करेगा।
रोजगार मेला
निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं के लिए जॉब फेयर का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जॉब सीकर्स को रोजगार दिया जा सके ।
व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम
इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य रोजगार कार्यालयों में पंजीयन के लिये आने वाले/ पंजीकृत बैरोजगार युवकों के साथ-साथ स्कूल, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के विभिन्न कॅरियर विकल्पों के लिये काउंसिलिंग करना तथा व्यवसायिक मार्गदशन देना है। व्यसायिक मार्गदर्शन एवं कॅरियर काउंसिलिंग में छात्रों/ बेरोजगारों की शैक्षणिक योग्यता मानसिक स्तर, रूचि, अभिरूचि एवं उपलब्ध रोजगार अवसरों पर विचार किया जाता है।
व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम नि:शुल्क, स्वैच्छिक एवं रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने वाले/ पंजीकृत स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय / छात्रों सभी के लिये उपलब्ध है।
रोजगार बाजार सूचना कार्यक्रम –
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य में त्रैमासिक अवधि के लिये रोजगार संभावनाओं का अध्ययन किया जाता है। रोजगार से संबंधित आंकडों को संग्रहण विश्लेषण के पश्चात रोजगार महानिदेशालय श्रम मंत्रालय नई दिल्ली एवं राज्य आयोजना बोर्ड को भेजा जाता है इस प्रकार संग्रहित आंकडे जनशक्ति योजनायें बनाने में उपयोगी होते है।