एफ ए क्यू (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
क्या पंजीयन एवं नवीनीकरण के लिए रोजगार कार्यालय जाना आवश्यक है ?
क्या पंजीयन एवं नवीनीकरण हेतु कोई शुल्क निर्धारित है ?
मैं एमपी रोजगार पोर्टल पर खुद को कैसे पंजीकृत कर सकता हूँ ?
होम पेज पर “पंजीयन करें” बटन पर क्लिक करें. इसके बाद निम्नानुसार निर्देश प्रदर्शित होते हैं-
आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि रोजगार पंजीयन करने से पहले अपने समग्र आई डी को पूर्ण रूप से अपडेट
करा ले | रोजगार पोर्टल में पंजीयन करते समय आवेदक की जानकारी समग्र आई डी में दी गई जानकारी द्वारा ली
जावेगी
- “पंजीयन करें” बटन पर क्लिक करें.
- लॉगिन स्क्रीन पर आवश्यक जानकारी भरकर "रजिस्टर" बटन पर क्लिक करें.
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP से जानकारी को वेरीफाई करें.
- इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी भरकर “सेव” बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद शिक्षा सम्बंधित जानकारी भरकर "फाइनल सेव" बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद रोजगार पंजीयन कार्ड प्रदर्शित होगा
नवीनीकरण किस प्रकार कर सकते है?
आवेदक पोर्टल के होम पेज पर प्रदर्शित पंजीयन / नवीनीकरण तब पर क्लिक करे इसके बाद प्रदर्शित स्क्रीन पर जानकारी भर कर अपना यूजर आई डी एवं पासवर्ड बनाये तत्पश्चात्य यूजर आई डी एवं पासवर्ड से लॉगिन करें | इसके बाद प्रदर्शित स्क्रीन पर नवीनीकरण टैब पर क्लिक करें एवं अपना पंजीयन क्रमांक तथा समग्र आई डी की जानकारी भरकर नवीनीकरण करें |