दिसंबर माह में जिन आवेदकों का नवीनीकरण होना था एवं नवीनीकरण नहीं कर पाए है वे 28 - फरवरी -2023 तक नवीनीकरण कर सकते हैं
नवम्बर माह में जिन आवेदकों का नवीनीकरण होना था एवं नवीनीकरण नहीं कर पाए है, उनका नवीनीकरण पोर्टल के माध्यम से किया जा चुका हैІ आवेदक अपने रिन्यूअल हुए पंजीयन को प्राप्त करने के लिए सर्च रजिस्ट्रेशन
Search Registration
टैब में जाए .
पूर्व से पंजीकृत आवेदको को इस पोर्टल में पुनः पंजीयन करने की
आवश्कता नही है आपके पंजीयन को देखने ,
नवीनीकरण करने तथा पंजीयन क्रमांक जानने की सुविधा प्रारंभ कर कर दी गई है
म.प्र. रोजगार संचानालय द्वारा म.प्र के निवासी युवा / युवाओं
ऑनलाइन पंजीयन हेतु म.प्र. रोजगार
पोर्टल का निर्माण किया गया हैं |